युवा शक्ति द्वारा चर्चित मुस्कान व रंजीत निर्मम हत्याकांड का किया गया कड़ा विरोध


 

आज दिनांक 23 12 2020 को युवा शक्ति गिरिडीह के द्वारा स्थानीय टावर चौक के पास झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्थानीय जिला प्रशासन का पुतला दहन किया गया  पुतला दहन का मुख्य कारण गिरीडीह जिले में आए दिन लगातार अपराधी घटनाएं में वृद्धि के साथ-साथ महेशलुण्डी निवासी रंजीत साह चरघरा निवासी मुस्कान पांडे की निर्मम हत्या करना दर्शाता है कि गिरिडीह जैसा शांति प्रिय जिले में अपराधी अपनी जड़ें काफी मजबूती से जमा रहे हैं ,जिला प्रशासन मौन होकर बैठी है। आखिरकार हत्या होने के बाद भी प्रशासन कुंभकरण निंद्रा से  क्यों जागती है। हत्या, बलात्कार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने में भी प्रशासन और सरकार को शर्म नहीं आती है। सर्वप्रथम युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने जुलूस की शक्ल में आक्रोश मार्च निकालते हुए टावर किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के संयोजक शुभम पांडे ने कहा कि जिले में लगातार हत्या, वह भी युवा व युक्तियां का होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन अपनी नींद से उठे और घटना के पूर्व अपराधियों को अपने शिकंजे में ले ना की हत्या होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के रितेश पांडे ने कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य हैं और जिस राज्य में युवा ही सुरक्षित नहीं है उस राज्य का अस्त तय है। सरकार और जिला प्रशासन को अभिलंब कठोर कदम उठाना चाहिए। बजरंग दल जिला सहसंयोजक ने भी राज्य में हो रही घटना पर कहा कि इस सरकार में हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है ।युवा शक्ति के सदस्य रुद्रा साकेत ने भी कड़े शब्दों में जिला में हो रहे अपराध की घटनाओं के लिए सरकार तथा जिला प्रशासन की आलोचना की ।कार्यक्रम को वार्ड नंबर 15 प्रतिनिधि मिथुन चक्रवर्ती ने भी संबोधित किया ।स्वर्णकार ने कहा कि सरकार बदलते ही पूरे झारखंड में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है और गिरिडीह जो कि शांति का प्रतीक हुआ करता था ,वह भी अब अछूता नहीं रहा तथा प्रशासन व सरकार पूरी तरीके से निकम्मी साबित हो रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सौरभ सिन्हा ,सचिन साहू, अनिल यादव, अर्जुन सिंह,रोहित केशरी, राहुल जयसवाल, राजा प्रजापति, रूपेश वर्मा, सोनू कुमार, जैकी रजक, राजेश विश्वकर्मा ,युवराज सिंह ,आनंद त्रिवेदी, उत्कर्ष पांडे, कुंदन केसरी, दिनेश तिवारी ,अभिलाष कुमार, बाबू बंगाली, पीयूष यादव, रविंद्र स्वर्णकार, सुमित साहू, सीताराम, दीपक ठाकुर, हितेश कुमार ,अभिषेक श्रीवास्तव ,दिवाकर साहू ,संदीप कुमार, मनोज साहू, राहुल मंडल, शिव मंडल, शिव कु, राहुल प्रजापति सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

रिपोर्ट:अभिषेक कुमार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page