गिरिडीह:- आज दिनांक 12.12.2020 को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विकास मेला को लेकर सभी संबंधित विभागों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले विकास मेला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कवायद शुरू कर दिया गया है। सभी संबंधित विभागों द्वारा विकास मेला को लेकर आवश्यक तैयारियों को परिपूर्ण कराया जा रहा है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।