रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने अप्रेंटिस के लिए 1004 रिक्तियां निकाली हैं, ऐसे करें अप्लाई


 

Latest Jobs 2020: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने अप्रेंटिस के लिए 1004 रिक्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के जरिए साउथ वेस्टर्न रेलवे के विभिन्न डिविजन वर्कशॉप यूनिट में रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे भर्ती सेल की आधिकारिक वेबसाइट rrchubli.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है। आवेदन करने से पूर्व पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

ऐसे करें अप्लाई अगर आप रेलवे भर्ती सेल में निकले अप्रेंटिस पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, तो रेलवे भर्ती सेल की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें और ऑनलाइन अप्लाई करें। इसके आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और ओबीसी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 100 रूपए देने होंगी। वहीं एससी एसटी व महिला अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क – सामान्य वर्ग व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए और एससी/एसटी व महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है।

रिक्तियों का विवरण हुबली डिविजन- 287 पद , बेंगलुरु डिवीजन- 280 पद कैरिज रिपेयर वर्कशॉप हुबली- 217 पद मैसूर डिवीजन- 177 पद सेंट्रल वर्कशॉप मैसूर – 43 पद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page