आज दिनांक 22•12•2020 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न मुद्दों को लेकर कुलपति से वार्ता की।
उपस्थित विभाग संयोजक विवेक पाठक जी ने कहा कि –
बोकारो जिले छात्रों की लागातार बढ़ती संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय की एक उपशाखा की स्थापना बोकारो जिले में की जाए साथ ही ग्रामीण सुदूर क्षेत्र के महाविद्यालय हेतु बस सुविधा को फिर से चालू करवाया जाए।
उपस्थित विश्वविद्यालय संयोजक मधुसूदन यादव ने वार्ता के दौरान कहा कि –
बी•बी•एम•के•यू• धनबाद के वि•वि• शिक्षण विभाग में सभी मुख्य विषयों की पी•जी• की नामांकन सीटें बढ़ाई जाए पीजी में उतीर्ण छात्रों हेतु बी•बी•एम•के•यू• में PHD का चयन परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजन किया जाए। साथ ही समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालयों में शिक्षक के तबादले से शैक्षणिक वातावरण प्रभावित होता है इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाए।
विभिन्न मुद्दों को लेकर कुलपति को विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा और कुलपति ने आश्वस्त किया कि जो भी समस्या का निदान विद्यार्थी परिषद चाहती है उसको हम अगले शैक्षणिक सत्र में जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल वार्ता में विभाग संगठन मंत्री श्री राजीव रंजन जी , विश्वविद्यालय संयोजक मधुसूदन जी , विभाग संयोजक विवेक पाठक जी , धनबाद जिला संयोजक विशाल तिवारी जी , बोकारो जिला संयोजक नवीन महतो जी , नगर मंत्री अंशु तिवारी जी , विद्यार्थी विस्तारक अभिनव जीत इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।