गिरिडीह:- गुरुवार को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 4 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।आईपीएस प्रशिक्षु हरीश बीन जमा ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी। बता दे कि गिरफ्तार में से सुमन शर्मा व कुणाल कुमार गुप्ता को गांडेय और महेंद्र मंडल व दिनेश मंडल को जामताड़ा से गिरफ्तार किया गया।
–विज्ञापन–
पुलिस के द्वारा 4 अपराधियों से 6 मोबाइल जब्त किया गया है जिससे लोगो से सिम स्वाइप, ओटीपी, बल्क मैसेज आदि के द्वारा लोगो से ठगी किया करता था। वहीं गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपना गलती स्वीकार किया है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।