गिरिडीह से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट
मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी बेबून खातून पिता- मो. अब्दुल कयूम अंसारी कोलड़िहा 7 नंबर की रहने वाली महिला ने डीसी-एसपी समेत तमाम अधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी दस वर्ष पूर्व समीर अंसारी पिता मजहर मियां कच्चछेल,राताबहियार,थाना गांडेय के साथ शादी हुई थी लेकिन बराबर उसके साथ मारपीट किया करते थे,
कुछ दिनों के बाद उसका पति समीर अंसारी, ससुर मजहर मियां, सलमा खातून, लेसा खातून, के द्वारा दहेज एक लाख रुपये की मांग की जाने लगी. 22 सितंबर 2020 को उसका पति उसे तीन बार तलाक कह कर उसके चार बच्चो के साथ घर से निकाल दिया,इस मामला को लेकर प्रशाशन से करवाई करने की मांग की जा रही है
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।