पूरी दुनिया में साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण अगले कुछ घंटों यानी 14 दिसंबर अमावस की रात्रि को खण्डग्रास सूर्य ग्रहण लगेगा, जो भारत मे दिखाई नहीं देगा। सूर्य ग्रहण रात्रि 07:03 बजे से प्रारंभ होगा और रात्रि 12:23 बजे तक रहेगा। यह सूर्यग्रहण लगभग पांच घंटे 20 मिनेट का होगा। आने वाले सोमवार को लगने वाला ग्रहण साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है। जानकारों की मानें तो यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। क्योंकि यह ग्रहण तब लगेगा जब भारत में सूर्यास्त हो चुका होगा। इसलिए यह उन क्षेत्रों में दिखेगा जहां इस दौरान सूर्योदय रहेगा।दरअसल, 14-15 दिसंबर अमावस्या की रात को खंडग्रास सूर्य ग्रहण होगा। यह इस वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण है, इससे पहले सूर्य ग्रहण 21 जून को लगा था। अगले वषर्ष 2021 में दो सूर्य ग्रहण पड़ेंगे। पहला 10 जून व दूसरा चार दिसंबर 2021 को होगा।
इस साल लगे कुल 6 चंद्र-सूर्य ग्रहण
आपको बता दें कि वर्ष 2020 में कुल 6 चंद्र और सूर्य ग्रहण लगे, जिसमें 4 चंद्र ग्रहण और 2 सूर्य ग्रहण लगे। इसमें 14 दिसंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भी शामिल है। इससे पहला साल का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 को लगा था और अंतिम सूर्य ग्रहण अब 14-15 दिसंबर को लगेगा। यह साल का अंतिम सूर्य ग्रहण है, इसलिए ज्योतिषियों के साथ खगोल शास्त्रियों की भी इस पर खास नजर रहेगा।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।