बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह व बगोदर पूर्वी जिला परिषद सदस्य गजेंद्र महतो के द्वारा बेको सोनापहाड़ी मंदीर मे जिला परिषद से 37 लाख 35 हज़ार 5 सौ रुपए के लागत से बनने वाले शेड का शिलान्यास किया गया।इस मौके पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण कार्य की
–विज्ञापन–
गुणवत्ता की निगरानी करे बहुत जल्द इस इलाके मे एक पुल का भी सौगात मिलेगा।मौके पर इनौस के राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल,उप प्रमुख सरिता साव,जीप सदस्या सरिता महतो,पसस खेमलाल महतो,पूरन कुमार महतो,कुमोद यादव,भुनेश्वर महतो,रज्जाक अंसारी,इसरायल अंसारी,हीरामण महतो स्वेदक उमेश मंडल आदि उपस्थित थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।