गिरिडीह से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट
झारखंड क्रांति के पुरोधा और झामुमो के सह संस्थापक स्व. बिनोद बिहारी महतो की 29वीं पुण्यतिथि पर आज झामुमो कार्यालय गिरिडीह में माल्यार्पण का कार्यक्रम किया गया । गिरिडीह के माननीय विधायक श्री सुदिव्य कुमार सोनू के नेतृत्व में स्व. बिनोद बिहारी महतो के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया ।
माल्यार्पण के उपरान्त पीरटांड़ प्रखंड के चिरकी में स्थित बिनोद धाम में एक बड़े कार्यक्रम का नेतृत्व करके उनके धाम पर श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम की तैयारी को लेकर 2 दिन पूर्व ही उक्त स्थल का दौरा किये और स्थानीय कार्यकर्ता व अगुवा साथी जैसे हीरालाल महतो को रंग रोगण करने की जिम्मेदारी दी गयी ।
आज उक्त धाम में एक आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने स्व. बिनोद बाबू के सपनो का झारखंड बनाने व उनके द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करने का संकल्प लिया ।
मौके पर जिलाध्यक्ष श्री संजय सिंह, सचिव श्री महालाल सोरेन, शाहनवाज अंसारी, गौरव कुमार, प्रमिला मेहरा, सोनी चौरसिया, प्रदोष कुमार, सुमन सिन्हा, अभय सिंह, गोपाल शर्मा, रॉकी सिंह, राकेश सिंह टुन्ना, भैरो वर्मा, दिलीप रजक, महताब मिर्जा, मोहन तुरी, के अलावा पीरटांड़ प्रखंड से बाबूराम हेम्ब्रम, हीरालाल महतो, युवराज महतो, बिरजू, नीलकंठ महतो, दिलीप मुर्मू, विद्या भूषण, अंकित पांडेय, सफदर अली, कर्मवीर पंडा, राधेश्याम मोदक तथा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय जनता व कार्यकर्ता मौजूद थे ।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।