देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सेक्युलर फ्रंट के बैनर तले किसानों के एक दिवसीय धरना


देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सेक्युलर फ्रंट के बैनर तले किसानों के आह्वान पर २३दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर सांकेतिक धरना अम्बेडकर चौक पर दिया तथा काले कृषि कानून को रद्द करने की मांग करते हुए फ्रंट के संयोजक धरणीधर ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए काले कृषि कानूनों को वापस करने की मांग की आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के प्रति श्रद्धांजलि दी, मिडिया प्रभारी रामदेव विश्वबन्धू ने कहा एम एस पी कानून लागू कर न्यूनतम दर से कम खरीदने वाले पर गैरकानूनी घोषित किया जाय कांट्रेक्ट खेती से किसान अपने खेतों में ही मजदूर हों जायेगा,सतीश कुन्दन ने कहा तीसरे कानून के तहत आवश्यक वस्तु कानून संबोधन को रद्द किया जाए। धरना में धरणीधर, रामदेव विश्वबन्धू कामेश्वर यादव, सतीश कुन्दन मो एस ए सैफी हुबलाल राय बनारसी सिंह किसोरी राय बिनोद मरीक शिवशंकर, महेश अमन विश्वनाथ सिंहमुजफ्फर इमाम गुलाब कोल किरतु कोल आदि अम्बेडकर चौक पर सांकेतिक धरना पर बैठे, वहीं दुनिया ओर छात्र युवा संघर्ष वाहिनी के सदस्यों द्वारा महाराष्ट्र के यवतमाल में वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक विनोबा भावे आश्रम गिराई आश्रम के पदाधिकारी साथी ज्ञानेंद्र कुमार पर हुए कातिलाना हमला करने वाले अपराधियों को गिरफ्तारी की मांग करते हुए जेपी प्रतिमा जे पी चौक पर विरोध प्रर्दशन किया वाहिनी के पूर्व प्रदेश संयोजक सतीश कुन्दन ने कहा ज्ञानेंद्र कुमार न सिर्फ वाहिनी के नेता थे वरन समाजवादी चिंतक और वरिष्ठ अधिवक्ता तथा क‌ई जनांदोलनों के अगुआ दस्ताथे जिसपर ट्रस्ट की जमीन हड़पने वाले माफियाओं ने हमला किया था, रविश आनन्द, शुभम्, सिद्धांत,आकाश विकास मनोज कुमार मुन्ना गोलू आदि मौजूद थे
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page