रांची: झारखंड में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और सिनेमा घर कब तक खुलेंगे. इस सवाल का जवाब सभी जानना चाहते हैं. लॉकडाउन के बाद से बंद पड़े स्कूलों और कॉलेजों में कल से पढ़ाई शुरू की जाएगी. फिलहाल सिर्फ 10वीं, 12वी क्लास तक के बच्चों की कक्षा शुरू करने की अनुमति दी गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान इस बात पर सहमति बनी है.
कल से खोले जा सकेंगे स्कूल और कॉलेज
झारखंड में कल से मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दे दी गई है. इसके अलावा सरकारी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी खोले जाएंगे, साथ ही सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा भी चालू रखने का निर्देश दिया है. आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह जानकारी साझा की है.
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।
Nic