Christmas Day 2020 : क्रिसमस के दिन क्यों पहनते लाल रंग के कपड़े ? जानिए इसकी वजह


 

Christmas Day 2020: क्रिसमस यानी खुशियों का, आपसी मेल-जोल का त्योहार, वह त्योहार जो साल के अंत में मनाया जाता है. कहने को तो यह ईसाइयों का त्योहार है लेकिन सभी धर्मों के लोग इसे बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं. इस दिन लोग आपस में उपहार बांटते हैं और सबके घरों में क्रिसमस ट्री को सजाया जाता है.

 

इन्हीं रंगों के बीच इस पर्व का सबसे खास रंग लाल होता है जो इस पर्व को शोभा को बढ़ाने का काम करता है। लेकिन लाल रंग के कपड़े का इस त्यौहार से क्या संबंध है इसे जानने के लिए हर कोई उत्सुक है।

क्रिसमस में लाल रंग के कपड़ों के इस्तेमाल को लेकर अलग-अलग बात कही जाती है. कहा जाता है कि लाल रंग खुशी और प्यार का रंग है. कहते हैं यह रंग जीसस क्राइस्ट के रक्‍त का प्रतीक है जो उनका दूसरों के प्रति बेपनाह प्‍यार दर्शाता है. यीशु हर ईसाइ को अपनी संतान समझते थे और उन्‍हें अनकंडीशनली प्‍यार करते थे. इस लाल रंग के जरिए वे सबको मानवता का पाठ पढ़ाना चाहते थे. उनका कहना था कि लाल खुशी का रंग है क्‍योंकि जहां प्‍यार होगा वहां खुशी अपने आप ही आ जाएगी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page