मैट्रिक में 30 और इंटर में 40 प्रतिशत प्रश्न रहेगा ऑब्जेक्टिव :
मैट्रिक ओर इंटर की परीक्षा का वेटेज ऑफ मार्क्स तैयार कर लिया है । मैट्रिक में जहाँ विज्ञान छोडर सभी विषय मे 30 प्रतिशत objective प्रश्न पूछा जाएगा । वही इंटर में 40 प्रतिशत objective प्रश्न पूछे जाएंगे ।लेकिन इंटर साइंस में 20 प्रतिशत सवाल objective रहेंगे और 10% का practical रहेगा ।मैट्रिक में इस बार 10 प्रतिशत अंक ही इंटरनल एसेसमेंट के रूप पर दिया जाएगा । JAC इसी सप्तह जारी करेगा । वेटज ऑफ मार्क्स .
-विज्ञापन-
मैट्रिक में इंटरनल एसेसमेंट के मिलेंगे 10 अंक:
मैट्रिक: हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, गणित, सामाजिक विज्ञान, इत्यादि ।
1. ऑब्जेक्टिव 30 प्रतिशत ,
2. वेरी शॉर्ट टाइप 20 प्रतिशत ,
3. शॉर्ट आंसर 20 प्रतिशत ,
4. लॉन्ग आंसर 20 प्रतिशत,
5. इंटरनल असेसमेंट 10 प्रतिशत,
-विज्ञापन-
इंटर के विद्यार्थियों के लिए जरूरी सूचना :
इंटर: हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, भौतिक, रसायन, बायोलोजी, भौतिक इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, बिजनेस स्टडीज, इत्यादि ।
1. ऑब्जेक्टिव 40 प्रतिशत ,
2. वेरी शॉर्ट टाइप 20 प्रतिशत ,
3. शॉर्ट आंसर 20 प्रतिशत ,
4. लॉन्ग आंसर 20 प्रतिशत,
👇 Download Here 👇
JAC 10th weightage of marks:Download
JAC 12th weightage of marks: Download
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।