अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने किया मिल्लत एकाडेमी स्कूल संचालक को गिरफ्तार


 गिरिडीह प्रतिनिधि:-अवैध हथियार रखने के आरोप में चैताडीह स्थित मिल्लत एकाडेमी स्कूल संचालक आरिफ हुसैन को गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधी आरिफ हुसैन के पास से एक सिक्सर के साथ चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। दरअसल, सोमवार की देर रात पचंबा पुलिस को गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार के साथ पचंबा थाना प्रभारी नीतिश कुमार, सुधीर कुमार ने जवानों के साथ चैताडीह स्थित मिल्लत एकाडेमी स्कूल में छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान स्कूल के एक बंद गोदाम से कागज में बंधा सिक्सर के साथ जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार चैताडीह का यह स्कूल भी कोरोना काल में लाॅकडाडन के दौरान बंद था। स्कूल के तमाम गतिविधीयां भी ठप पड़ी हुई थी। 

वैसे छापेमारी के दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाया। जिसमें पुलिस को कुछ दिनों से मिल्लत एकाडेमी स्कूल में कुछ आपत्तिजनक गतिविधी चलने की बात सामने आई। छापेमारी के दौरान यह भी बात सामने आया कि चैताडीह में इस स्कूल का संचालन कई सालों से मिल्लत एकाडेमी स्कूल के नाम से था। लेकिन छापेमारी में स्कूल से पिस्तौल और जिंदा कारतूस मिलेगें। इसका अंदाजा पुलिस को भी नहीं था। क्योंकि जिस वक्त पुलिस की छापेमारी हुई। तब स्कूल का गेट बंद पड़ा था। इस दौरान पुलिस ने स्कूल संचालक को फोन कर बुलाया। और स्कूल खुलवाने के साथ पुलिस ने छापेमारी की। जिसमें स्कूल के भीतर से अवैध हथियार बरामद किया गया। लिहाजा, पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में स्कूल संचालक आरिफ हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पूछताछ में अपराधी आरिफ हुसैन ने भी कबूला है कि वो सिक्सर को कहीं से मंगाया था। लेकिन किसे और क्यों मंगाया, इसका खुलासा अपराधी आरिफ हुसैन ने फिलहाल नहीं किया है। इधर गिरफ्तार अपराधी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। लेकिन पुलिस अब भी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page