आज जारी होगा बारहवीं बोर्ड मॉडल पेपर
राज्य में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाला छात्र-छात्राओं के लिए खुसखबरी आज जारी किया जाएगा मॉडल प्रश्न पत्र। बता दे कि जैक के सचिव महिप सिंह ने बताया कि तकनीकी कारणों से शानिवार को मॉडल पेपर जारी नहीं हो सका था । इसके साथ मैट्रिक समेत आठवीं, नौवीं और 11 वीं के मॉडल प्रश्न पत्र का सेट 2 जल्द जारी किया जाएगा।