आज भाकपा माले की राजेश सिन्हा के आवास शास्त्री नगर पर एक आकस्मिक बैठक हुई जिसमें कई अगुआ साथी का आगमन हुआ।
बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि 16 जनवरी शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस में हरेक विधान सभा मे मानव srinkhla बनाना है,उसी क्रम में गिरिडीह विधानसभा में भी,केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ दोपहर में मानव srinkhala बनना तय है,उसी को लेकर बैठक हुई।
ज्ञात हो कि गिरिडीह विधानसभा में शहरी और ग्रमीण क्षेत्रो में माले की बैठक जारी है जनता के सवालो पर भाकपा माले खरी उतरती है है,सड़क से सदन तक माले ही जनता के साथ है,आप जनता से आवाह्नन है कि दोपहर को इस मानव srikhala जरूर आए और केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करें और कॉमरेड शहीद महेंद्र सिंह के क्रांतिकारी विचारों को आगे बढ़ाए।
इस बैठक में नॉसाद अहमद चाँद,मिंटू मलिक प्रीति भास्कर,शुभान,निशान्त भास्कर मौजूद थे जल्द वृहत आयोजन और बैठक होगा,आप तमाम जनता से निवेदन है कि ज्यादा से ज़्यादा क्रांति विचार वाले आए और क्रांतिकारी विचार को आगे बढाने का काम करें।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।