इनर व्हील कलब गिरिडीह द्वारा पहली बार एक नई पहल – महिला कार रैली




गिरिडीह से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

इनरव्हील कलब गिरिडीह द्वारा पहली बार एक नई पहल – महिला कार रैली

10 जनवरी अंतर्राष्ट्रीय इनर व्हील दिवस का अवलोकन करने के लिए इनर व्हील क्लब गिरिडीह की सदस्याएं इस वर्ष की अंतर्राष्ट्रीय इनर व्हील थीम ” लीड द चेंज ” के अनुरूप अपनी अपनी गाड़ियों को सजाकर वीमेन कार रैली निकालने जा रही हैं जिसका उद्देश्य लोगों को महिला स्वास्थ्य ,महिला शिक्षा ,महिला आर्थिक स्वतंत्रता ,महिला औद्योगिक प्रशिक्षण , हमारा पर्यावरण आदि विषयों के प्रति जागरूक करना है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page