एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई द्वारा बैठक का आयोजन-
आज दिनांक 6/1/21 को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा गिरिडीह प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष इमामुद्दीन अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई जबकि संचालन मनोज कुमार शर्मा ने किया बैठक मेंमुख्य रूप से जिला अध्यक्ष नारायण महतो जिला महासचिव सुखदेव हाजरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे बैठक में सर्वसम्मति से पारा शिक्षकों को वेतनमान व स्थायीकरण को लेकर राज्य स्तरीय निर्णय के आलोक में आंदोलन करने का फैसला लिया।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नारायण महतो व जिला महासचिव सुखदेव हाजरा ने कहा कि झारखंड सरकार झारखंड के पारा शिक्षकों के साथ नाइंसाफी कर रही है अपने द्वारा किए गए वादों से मुकर रही है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी सभाओं में वादा किया था कि हमारी सरकार बनी तो 3 माह के पारा शिक्षकों अस्थाई कर वेतनमान का लाभ मिलेगा परंतु 1 साल बीत जाने के बाद भी माननीय मुख्यमंत्री पारा शिक्षकों की समस्या के बारे में 1 शब्द भी नहीं बोलना नीचे मानसिकता को दर्शाता है ! उन्होंने कहा कि वेतनमान को लेकर 17 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा 17 जनवरी को सत्ता पक्ष के विधायक आवास का घेराव करेंगे 24 जनवरी को झारखंड के तमाम मंत्रियों के आवास के समक्ष वादा पूरा करो प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष पारा शिक्षकों न्याय दो वादा पूरा करो प्रदर्शन करेंगे उसके बाद भी हक नहीं मिला तो राज्य के 65012 शिक्षकों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में इमामुद्दीन अली, गीता राज ,मनोज शर्मा, रमेश, विजय कुमार भारती, शौकत अंसारी, राजकुमार वर्मा, मुरारी वर्मा, अरविंद मिश्रा ,अजय कुमार साहू, बसंत कुमार ,सुरेंद्र मेहता ,निरंजन कुमार मंडल, रियाज अंसारी, प्रेम कुमार, सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।