काँग्रेस के प्रति लोगों ने दिखाया भरोसा,ली काँग्रेस की सदस्यता।
गिरिडीह(जमुआ): जमुआ प्रखंड के बलगो पंचायत के पर्वतों गाँव में काँग्रेस सदस्यता अभियान प्रखंड महामंत्री मनीष वर्मा के नेतृत्व में चलाया गया जिसमे सैकड़ों महिला व पुरुषों ने सदस्या ग्रहण किया।अभियान में बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा पहुँचे तथा बतौर विशिष्ट अतिथि जमुआ विधानसभा प्रभारी सतीश केडिया,एआईसीसी सदस्य डॉ मंजू कुमारी व जमुआ प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम पहुँचे। अभियान के दौरान गाँव के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अतिथियों को अवगत करवाया । ग्रामीणों ने बताया कि मेरा ग्राम मुख्य मार्ग से दूर होने के कारण आज तक अव्यवस्था का दंश झेल रहा है।आने जाने का रास्ता नहीं बना है,स्वास्थ्य सुविधा का अभाव है जिसके कारण प्राथमिक चिकित्सा के अभाव में कईयों की जान चली जाती है,सिंचाई का कोई साधन नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधि केवल चुनाव के समय आते हैं बाकी कभी दर्शन भी नहीं देते हैं ऐसे में हमलोग अपना रुख बदल कर काँग्रेस के साथ खडे हैं।ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद जिलाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि आपलोगों की हर समस्याओं को दूर करने का मेरा प्रयास होगा।हमलोग लगातार आपलोगों से जुड़े हुए होते हैं हमें आपलोगों से मिलने के लिए कोई चुनावी मुद्दा नहीं चाहिए होता है। बातों में उन्होंने बताया कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री के प्रयास से यहाँ एक प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र खुलवाने के काम करेंगे।मौके पर एआईसीसी सदस्य मंजू कुमारी ने बताया की हम सदैव आपलोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहूँगी बस जरूरत पर हमें याद कर लीजियेगा।इसी दौरान विधानसभा प्रभारी सतीश केडिया ने बताया कि पिछली रघुवर सरकार ने झारखंड का वित्त विभाग चौपट कर दिया था जिसे हमारी सरकार ने सही करने का काम किया है अब आगे सभी प्रकार के विकास कार्यों को तेज गति से चलाया जाएगा जिसमें आपलोगों की सिंचाई की समस्या को ध्यान में रखा जाएगा।मौके पर सक्रिय काँग्रेसी विवेक आनंद कुशवाहा तथा सदस्यता लेने वाले ग्रामीण कामदेव राम,बिपिन पंडित,बबलू चंद्रवंशी, नारायण कुमार,भुनेश्वर मुर्मू,कार्तिक राम,कैलाश राम,सुखदेव राम,आशीष वर्मा,भोला महतो,रामचन्द्र महतो,रोहणी देवी, जानकी देवी,अंजनी देवी,पार्वती देवी,द्रोपती देवी,अदिति देवी समेत सैकड़ो महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।