काँग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा सैकड़ों काँग्रेसी संग पहुँचे किसान अधिकार रैली के लिए राँची।
जिलाध्यक्ष ने संबोधन में कहा सरकार जल्द निरस्त करे तीनों काले कानून।
गिरिडीह: शुक्रवार को किसानों समर्थन में व पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दामों को लेकर झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी ने किसान अधिकार रैली आयोजित किया। इसके अंतर्गत किसानों के लिए केंद्र सरकार के तीन काले कानून का विरोध प्रदर्शन किया गया।साथ ही लगातार बढ़ रहे पैट्रोल,डीजल के दामों को लेकर प्रदर्शन में राजभवन का घेराव किया गया। इस रैली में गिरिडीह से काँग्रेस जिलाध्यक्ष संग सैकड़ों काँग्रेसी उपस्थित हुए ।जिसमें मुख्य रूप से जमुआ विधानसभा प्रभारी सतीश केडिया,एआईसीसी सदस्या डॉ.मंजू कुमारी,बगोदर विधानसभा प्रभारी बासुदेव वर्मा,सरिया प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष अभिनंदन प्रताप सिंह आदि थे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने अपने सम्बोधन में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की केंद्र की दुराचारी सरकार किसानों को रास्ते पर ले आयी है सरकार किसानों के खिलाफ जो तीन काले कानून लेकर आई है इससे केवल पूंजीपतियों को लाभ है पूंजीपति किसानों से कम दामों पर फसल खरीदकर उसे अपने गोदामों में रखेगा और जब बाजार में उसकी मांग बढ़ जाएगी तब उसे पूंजीपति अधिक दामो में बेचेगी।साथ ही उन्होंने बताया कि किस प्रकार पेट्रोल,डीजल और गैस का दाम आसमान छूने लगा है केंद्र सरकार जल्द किसानों के हित में फैसले लेकर अपने तीनो काले कानून वापस ले अन्यथा किसान कभी पीछे नहीं हटने वाले हैं और काँग्रेस हमेशा किसानों के साथ रहेगी।