किसान के बेटे ने अपने पिता का नाम किया रोशन,एसएससी के तहत cisf में हुआ चयन


 

गिरिडीह:- जमुआ थाना अंतर्गत चरघरा ग्राम के निवासी मनोज चौधरी के पुत्र गौतम कुमार को जब पता चला कि दिनांक 21 जनवरी 2021  दिन गुरुवार को  SSC GD 2018 के  घोषित रिजल्ट में उसका चयन सशस्त्र CISF में हुआ है। यह सुनकर उसका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। गौतम  कुमार ने बताया कि मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में मेरे पिता, परिवार एवं गुरुजनों का सर्वस्व योगदान है।


One thought on “किसान के बेटे ने अपने पिता का नाम किया रोशन,एसएससी के तहत cisf में हुआ चयन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page