कृषि बिल के खिलाफ नीचे पहाडीडीह में फूंका गया पुतला
16 जनवरी को कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस में गिरिडीह विधानसभा में भी बनेगा मानव श्रीखला गिरिडीह
विधानसभा के निचे पहाडीडीह में माले के द्वारा आज कृषि बिल के ख़िलाफ़ आज चर्चा हुई लोगो ने विस्तार से इसपर चर्चा की तीनों बिल को बिस्तार से समझा,किसान के समर्थन में खड़ा रहने की बात ही,लोगो ने कहा कि किसी भी हालत में तीनों बिल वापस करना ही होगा,जब से सरकार बनी है तब से हरेक तबका परेशान है।
वही माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि 16 जनवरी को गिरिडीह में मानव श्रीखला बनेगी जिसमे कृषि बिल के खिलाफ कतार बना के पोस्टर बैनर हाथ मे लेकर खड़े रहेंगे गिरिडीह के हरेक विधानसभा में होगा ऐसा कार्यक्रम।
गिरिडीह में माले के कई साथी इस कार्य मे लगे है किसी तरह का कार्य हो माले हमेशा आपके साथ है।
माले नेता ताज हसन,सलाउद्दीन,राजा ,शमशेर के अलावे अमन,जुबरैल,आरिफ,लाडला,सोएब,रोहित,जिलानी,बेलाल आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट :-अभिषेक कुमार के साथ चुलबुल पांडेय