कोचिंग संस्थान में किया गया तुलसी पूजन
गिरिडीह :-बुधवार को गिरिडीह ज़िले जमुआ प्रखंड के नवडीहा में संचालित ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर में तुलसी पूजन किया गया ।वही मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया सुमित्रा देवी उपस्थित थी ।
श्री श्री 108 के प्रवक्ता वैदही शरण ने तुलसी माता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए तुलसी के फायदे बताए सनातन धर्म में इसके महत्व को बताया। कार्यक्रम का संचालन कोचिंग निर्देशक नरेश वर्मा ने किया । श्री वर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम श्री योगवेदांता सेवा समिति के द्वारा आयोजित की गई है उन्होंने कहा कि तुलसी को भारतीय जनमानस में पवित्र स्थान दिया गया है। यह लक्ष्मी व नारायण दोनों को समान रूप से प्रिय है। बिना तुलसी के यज्ञ, हवन, पूजन, कर्मकाड, साधना व उपासना पूरे नहीं होते। यहा तक कि श्राद्ध, तर्पण, दान, संकल्प के साथ ही चरणामृत, प्रसाद व भगवान के भोग में तुलसी का होना अनिवार्य माना गया है।मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित सुरेश महतो , प्रवीण कुमार , धनेश्वर वर्मा , सुनील वर्मा , सिंटू कुमार , राजेन्द्र कुमार , आदि लोग उपस्थित थे ।