कोविड-19 टीकाकरण हेतु प्रतिनियुक्त वैक्सिनेशन टीम का एकदिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 14.01.21 को नगर भवन, गिरिडीह में होगी आयोजित। कोविड-19 टीकाकरण हेतु प्रतिनियुक्त सभी वैक्सिनेशन टीम एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ससमय भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।
कोविड-19 वैक्सिनेशन टीम की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन होगा अनिवार्य रूप से सुनिश्चित।
आपसी समन्वय के साथ वैक्सिनेशन की प्रक्रिया होगी पूर्ण, सुबह 09:00 बजे से शाम बजे तक 05:00 बजे तक होगा टीकाकरण का कार्य। कोविड-19 वैक्सिनेशन को लेकर जिले के 05 सेशन साइट्स (टीकाकरण स्थल) का चयन किया गया है।
सभी सेशन साइट्स पर 05-05 वैक्सीनेटर की तैनाती की गई है ताकि समुचित व्यवस्था बनाए रखते हुए टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया जाय।
कोविड-19 वैक्सिनेशन प्रक्रिया को सुदृढ़ एवं सुचारू रूप संचालन कराने के उद्देश्य से विभिन्न कोषांगो का गठन किया गया है। सभी कोषांगो में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अपने अपने दायित्वों/कर्त्तव्यों की जिम्मेवारी सौंपी गई है।