गिरिडीह के कुरहोबिंदो पंचायत, औरागारो गाँव में एक ही परिवार के तीन लोगों के जहर सेवन करने से मौत
○घटना शनिवार 26/12/2020 की है मजदूर मुकेश मरांडी, पत्नी खुशबू मरांडी,उनकी बेटी सोनाली मरांडी रविवार को जहर खाने से तीनों की मौत हो गई ।बेटी और पत्नी तीनों राजस्थान में भोपालगढ़ में चुना भट्टी में काम करते थे तीनों एक ही किराए कि मकान में रहते थे । बाद में पता चला कि उसका एक दो वर्षीय पुत्र भी था जो बेहोशी हालत में था जिसका इलाज राजस्थान के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। घटना से गाँव के लोगों में उदासी और दुख उमड़ पड़ी है।वहीं घटना के शोक जाहिर करने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी इनके परिजनों से इनके पैतृक आवास औरागारो में मिले। उन्होंने कहा आने वाला समय में प्रदेश सरकार बेहतर रोजगार मुहैया करेगी जिससे यहां के लोगों को प्रदेश जाना नहीं पड़ेगा तथा अपने परदेस में काम करेंगे।जमुआ विधायक केदार हाजरा जी भी उपस्थित थे उन्होंने मौत के निंदा करते हुआ कहा कि अगर झारखंड में रोजगार की सुविधा होती तो आज इतना बड़ा दुखद घटना नहीं होती इस मौत की निंदा करते हुए कहा की अगर लोगो को रोजगार अपने क्षेत्र में मिलता तो किसी भी लोग को बाहर जाने की जरुरत नहीं होती और इसके लिए लोकल प्रतिनिधि को ध्यान देने की जरुरत है । साथ है उन्होंने कहा में हमेशा मृतक के परिजनों के साथ हूं उनके बेटे को बेहतर इलाज मुहैया करवाया जाएगा तत्पश्चात उच्च स्तर की शिक्षा भी दी जाएगी ।मौके पर मलुवाटाड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उर्मिला वर्मा,शंभू परसाद वर्मा, कुरहोबिंदो मुखिया शंकर राणा,मुनिया देवी तथा समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। साथ ही अगल बगल गाँव में भी बाबूलाल मरांडी जी पहुंचे और ग्रामीणों से मिलकर बात किये ग्रामीणों ने अपने गांव की समस्या से अवगत भी कराया।