पिंटू/गिरिडीह:- शहर सहित ग्रामीण इलाकों में सरस्वती पूजा की तैयारी शुरू होने लगी है। तकरीबन विभिन्न शिक्षण संस्थानों सहित सार्वजनिक जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर लोगों द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। वहीं, मूर्तिकारों द्वारा मां सरस्वती की मूर्तियों को एक माह पहले से ही निर्माण किया जा रहा है। 16 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा होगी।
पूजा को लेकर विभिन्न जगहों पर प्रतिमा निर्माण कार्य जोरों पर है। शहर के पंजाबी कोठी के बगल, पचंबा, एंव अन्य जगहों पर सरस्वती की प्रतिमा का निर्माण कार्य किया जा रहा है। अभी सभी जगहों विभिन्न साईज के अनुसार आर्डर के हिसाब से प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।