चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा बैठक आयोजित कर समस्याओं और जन समस्यओं पर की गई चर्चा


 

आज स्थानीय रिजॉर्ट उत्सव उपवन में एफजेसीसीआई की एक बैठक चेंबर ऑफ कॉमर्स गिरिडीह शाखा के आतिथ्य में संपन्न हुई इस बैठक में फेडरेशन झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स 

एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री प्रवीन जैन छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप में एवं स्थानीय सदर विधायक श्री सुदिव्य कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे इस बैठक में विस्तृत रूप से व्यापारिक समस्याओं और जन समस्याओं पर चर्चा हुई बैठक को संबोधित करते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के 

अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने प्रतिबंधित भूमि फैक्ट्री लाइसेंस बिजली की समस्या लघु खनिज नियमावली गिरिडीह में प्रशिक्षित ट्रैफिक बल बाईपास रोड का निर्माण गिरिडीह पचम्बा पथ के शीघ्र चौड़ीकरण प्रोफेशनल टैक्स ट्रेड लाइसेंस होल्डिंग टैक्स तथा सभी सरकारी विभागों में चेंबर के प्रतिनिधित्व आदि मांगों को लेकर चर्चा की गई जिस पर सदर विधायक ने बिंदुवार सभी समस्याओं का निराकरण करने का वादा करते हुए चेंबर की समस्याओं से सभी संबंधित मंत्रियों और मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए अति शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया नहीं बातों से बैठी है बैठक को संबोधित करते हुए फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष श्री प्रवीन जैन छाबरा ने फेडरेशन के स्तर पर उप समितियां बनाकर विशेषज्ञ लोगों को व्यवसाई और आमजन की समस्याओं के समाधान की बात कही इस बैठक में मुख्य रूप से चेंबर के सचिव प्रमोद कुमार उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल कोषाध्यक्ष ध्रुव संथालिया फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री किशोर मंत्री महासचिव श्री राहुल मारू कोषाध्यक्ष श्री परेश गट्टानी सह सचिव श्री राम बांगड़ सहित पांच कार्यकारिणी सदस्य एवं मुख्य रूप से श्री विकास खेतान राजेश छपरिया प्रवीण बगड़िया संदीप विमल सरदार अमरजीत सिंह सरदार मनमीत सिंह दिनेश खेतान श्यामसुंदर सिंघानिया टीपी बख्शी सतीश केडिया सहित डेढ़ सौ से ज्यादा चेंबर सदस्य उपस्थित थे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page