झारखण्ड के गिरिडीह जिले में विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के अंतर्गत मान्यता प्राप्त गिरिडीह कॉलेज में आए दिन छात्र-छात्राओं को सेमेस्टर वन के आर्ट्स सेक्टर में मात्र एक काउंटर रहने के कारण रेजीसटेशन फार्म जम़ा करने और बोनाफाइड सेटेफिकेट प्राप्त करने में भारी परेशान हो रही हैं। कॉलेज प्रशासन इन सब चीजों से वाफिक होने के बावजूद भी कोई आवश्यक कदम नहीं उठा रहा है। अभाविप गिरिडीह कॉलेज इकाई कॉलेज प्रशासन से मांग करती है कि दो अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था की जाए ताकि कॉलेज में छात्र-छात्राओं को इन जटिल समस्याओं से निजात मिल सकें। मौके पर अभाविप के कॉलेज उपाध्यक्ष शशिकांत वर्मा, कॉलेज मंत्री उज्जवल तिवारी, कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज और नगर कार्यसमिति सदस्य अवघेश वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थें।