जमुआ पूर्वी के नवडीहा मे चला कांग्रेस सदस्यता अभियान


 

जमुआ पूर्वी  के नवडीहा में काँग्रेस सदस्यता अभियान अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी सदस्य डॉ मंजू कुमारी के नेतृत्व में चलाया गया जिसमे सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्या ग्रहण की।

अभियान में बतौर मुख्य अतिथि जमुआ की लोकप्रिय नेत्री डॉ मंजू कुमारी पहुँचे तथा विशिष्ट अतिथि कांग्रेस कमिटी के जिला उपाध्यक्ष जैनुल  अंसारी जी शामिल हुए ।  

अभियान के दौरान पूर्वी क्षेत्र के कई पंचायत के  ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अतिथियों को अवगत करवाया ।

 ग्रामीणों ने कहा कि अधिकतर जनप्रतिनिधि केवल चुनाव के समय आते हैं बाकी कभी दर्शन भी नहीं देते हैं।

लेकिन डॉ मंजू कुमारी हर वक़्त जनता की मदद के लिए तत्तपर रहती है ,ऐसे में हमलोगों ने  डॉ मंजू जी के कार्यों से प्रभावित होकर अपना रुख बदल कर काँग्रेस के साथ चलने का निर्णय लिया है।

इस मौके पर डाक्टर मंजू कुमारी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर वे सम्पर्क कर सकते हैं । उनकी सहायता के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा तत्पर रहेगी । लोगों में पार्टी के प्रति विश्वास जगा है यही कारण है कि आज अन्य पार्टी को छोडकर लोग कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं ।

मौके पर  संदीप वर्मा ,  पिंटू रजक , शिबू तुरी  एवं  झाविमो एवं अन्य दलों को छोड़कर सदस्यता लेने वालो में कुरहोबिन्दो के उपमुखिया प्रतिनिधि दिलीप वर्मा ,सहदेव महतो ,  वीना भारती , राखी गुप्ता , अनवर अंसारी, मुकेश पंडित, नरेश वर्मा ,भगीरथ दास , संदीप तुरी , राहुल साव, निरमल मालाकार ,  समेत सैकड़ो महिला एवं पुरुष शामिल  थे।

रिपोर्ट:-शिव कुमार,जमुआ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page