जमुआ प्रखंड के तारा पंचयात में चली काँग्रेस सदस्यता अभियान

Giridih Views Official
3 Min Read

 

शिव कुमार/जमुआ :- जमुआ विधानसभा के तारा पंचयात के आलोडीह गाँव में जमुआ प्रखंड उपाध्यक्ष विवेक आनंद कुशवाहा के नेतृत्व में काँग्रेस सदस्यता चलाया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा व एआईसीसी सदस्या डॉ. मंजू कुमारी पहुँचे साथ में जमुआ प्रखंड महामंत्री मनीष वर्मा व जिला सोशल मीडिया प्रभारी राहुल वर्मा भी पहुँचे।अभियान में सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने काँग्रेस की सदस्यता ली। सदस्यता अभियान में बैठक के दौरान आमजनों ने अपनी समस्याओं को सुनाया।जिसमें कई तरह कि समस्याएँ सामने आई। इन समस्याओं में अधिकांश मामला प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार,वृद्धा पेंशन में भ्रष्टाचार,विधवा पेंशन,स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या आदि प्रमुख रूप से हर क्षेत्र से सामने आ रही है।वहीं स्थानीय ग्रामीणों में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ काफी रोष देखने को मिला ग्रामीणों ने चर्चा में बताया कि किस प्रकार केंद्र सरकार धोखे से लोगों को ठगने का काम कर रही है ग्रामीणों ने उदाहरण स्वरूप बताया कि किस प्रकार डीजल,पेट्रोल के दाम आसमान छूने लगी है,किस प्रकार 400 रुपये की गैस सिलेंडर आज  800 रुपये की हो गई है।

वहीं मौके पर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया कि केंद्र की सरकार आमजन की सरकार नहीं है यह सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार है जो पूंजीपतियों के लाभ के लिए कुछ भी कर सकती है।उन्होंने बताया कि इसका जिताजागता उदाहरण अभी देखने को मिला कि किस प्रकार केंद्र सरकार गलत तरीके से आंदोलनरत किसानों को बदनाम कर आंदोलन को तोड़ने का प्रयास कर रही है कृषि कानून के बारे में उन्हीने कहा कि जब यह किसानों को ही पसन्द नहीं है तो फिर क्यों सरकार इसे थोपना चाहती है किसानों के ऊपर।केवल उन पूंजीपतियों के लिए जो इसका इस्तेमाल करके समाज के संसाधनों का दोहन करेगी जिससे महंगाई बढ़ेगी और किसान हमेशा शोषण का शिकार होते रहे ऐसा कतई नहीं होगा कृषि बिल जरूर सरकार को वापस लेना होगा। इसी दौरान मुख्य अतिथि डॉ.मंजू कुमारी ने सभी नए कांग्रेसियों को शुभकामनाएं दी व बताई की आपके प्रत्येक समस्याओं का निराकरण का हम भरपूर प्रयास कर समस्या का निदान करेंगें। सदस्यता लेने वालों में पंकज वर्मा के साथ मनोहर वर्मा, थानेस्वर वर्मा, दीनदयाल वर्मा ,सुरेंद्र वर्मा मो खलील , करीम , डीलो महतो ,पोखन राणा, जनार्दन वर्मा, बुलाकी मिस्री, चंद्रशेखर वर्मा ,उमेश वर्मा ,जगदीश वर्मा,पवन वर्मा,गणेश ठाकुर , भगवती देवी ,पोखनी देवी, रुक्मणी देवी, मसो रुकनी देवी ,कलावती देवी ,चिंता देवी समेत सैकड़ों थे।


Share This Article
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page