मलेरिया से बचाव के लिए मच्छदरदानी का नियमित प्रयोग जरूरी : डॉ राजेश दूबे
जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी में शनिवार को शिविर आयोजित कर लाभुक ग्रामीणों के बीच किया मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण कर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया नकुल कुमार पासवान व मंच संचालन बीसी वीएलई युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय ने किया। मुख्य अतिथि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने ग्रामीण लाभुकों को मच्छरदानी प्रयोग करने के विधि की जानकारी देते हुए कहा कि छाया में खोलकर रख दे 24 घंटे के बाद ही प्रयोग ।
सहिया के माध्यम से कोविड 19 के नियमों का अनुपालन करते हुए निःशुल्क मच्छरदानी वितरण किया जाना है। 31 जनवरी व 1,2 फरवरी को 0 से 5 आयुवर्ग के बच्चों को प्लस पोलियो की ख़ुराक़ अवश्य पिला ले। कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए निर्धारित दिशा निर्देश के तहत कोविड 19 का टीकाकरण किया जायेगा। सहिया संगीता यादव ने कहा कि मच्छरदानी वितरण कार्य जारी रहेगा। पीएलवी सुबोध कुमार साव ने 30 जनवरी को प्रखण्ड मुख्यालय में आहूत विधिक सशक्तिकरण शिविर की जानकारी दिया। आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी, वार्ड सदस्य दिलीप कुमार पासवान , पर्यवेक्षक एम पी डब्लू मो इजहारुल हक अंसारी, शिक्षक बसन्त कुमार साव,कमलेश कुमार राम पप्पू, विवेकानंद प्रसाद ने विचार ब्यक्त किये। मच्छरदानी मिलने से ग्रामीणों ने प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए सरकार के प्रति आभार ब्यक्त किये। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहिया संगीता यादव, आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी सराहनीय भूमिका रही। उक्त अवसर पर जनार्दन पाण्डेय, दिनेश पासवान,गंदौरी गोस्वामी,पवन कुमार शर्मा,मोहन दास,रोहित दास,मीना देवी,संध्या देवी ,रवि कुमार यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।