जल सहिया संघ ने विधायक आवास का किया घेराव
गिरिडीह- चल सहिया संघ ने पांच सूत्री मांग को लेकर बुधवार को विधायक आवास डंडीडीह का घेराव किया। इस दौरान जल साहिआ संघ ने गिरिडीह सदर विधायक सुदीप कुमार सोनू को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से संघ ने कहा है कि जल सहिया का मानदेय मैं वृद्धि होनी चाहिए, पंचायत स्तर के द्वारा संचालित सभी कार्यो के माध्यम से होनी चाहिए, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए, इसके अलावा अन्य मांगे शामिल है आवास घेराव कार्यक्रम में, पूनम पांडे, दिव्या देवी, रेखा देवी, निरु देवी, नीतू देवी, सविता देवी, समेत कई महिलाएं मौजूद थी।