जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा जी के नेतृत्व में रविवार को जमुआ प्रखण्ड के लताकी ग्राम में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें एक सौ से अधिक युवायों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
मौके पर अंजनी कुमार सिन्हा ने कहा कि आने वाला समय कॉंग्रेस पार्टी का है लोगों का चहुमुखी विकास कॉंग्रेस ही कर सकती है।कहा कि वर्तमान सरकार पूंजीपतियों की है यह सरकार गरीब गुरबों एवं किसानों को खुशाल देखना नही चाहती।श्री सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल में किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कोई गारंटी नहीं है। इस बिल से सिर्फ उद्योगपतियों का ही फायदा होगा, किसानों को नहीं। देश में किसानों की आवाज , विपक्ष की आवाज को अनसुनी करके पूंजीपतियों के दवाब में केंद्र सरकार ने लोकसभा और राजयसभा में किसान विरोधी बिल पास किया है, जिसको लेकर पूरे देश के किसानों में गुस्सा है।कहा कि देश के किसानों के साथ ना इंसाफी हुई है किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है इस नीति के चलते हमारे किसान भाई अपने अनाजों को औने-पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर हो जाएंगे,
मौके पर कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महशर ईमाम ने कहा कि आने वाला समय मे जमुआ कॉंग्रेस मय रहेगा कहा कि मेरे नेतृत्व ने नित्य दर्जनों युवा कॉंग्रेस पार्टी का दामन थाम रहें हैं,कहा कि जमुआ में बहुत जल्द पार्टी एक विशाल संगठन बन कर उभरने वाली है कहा कि रविवार को लताकी ग्राम में अजय सिन्हा एवं मेरे नेतृत्व में एक सौ से अधिक लोगों ने विभिन्न पार्टी का दामन छोड़ कॉंग्रेस पार्टी का दामन थामा है।
श्री ईमाम ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा इन किसान विरोधी बिल के संबंध में जो बातें कही जा रही है वह किसानों को गुमराह करने वाली है। इससे किसानों को सिर्फ नुकसान होगा उनकी उपज पर बड़ी-बड़ी कंपनियों का कब्जा हो जाएगा । किसान अपने ही खेत पर मजदूर की तरह हो जाएंगे । सरकार की मंशा किसानों को बड़ी-बड़ी कंपनियों के गुलाम बनाने का प्रतीत होता है ।
मौके पर जमुआ प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महशर इमाम, जमुआ यूथ विधानसभा अध्यक्ष साहिल सहाय ,अनुपम शरण सिन्हा, अरशद खान जितेन्दर हजरा, नीरज सहाय सिकन्दर वर्मा,असलम अली,तस्लीम उद्दीन सहित दर्जनों लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे