जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की जिले के सभी मतदाताओं से राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर अपील….


 राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की जिले के सभी मतदाताओं से अपील….

गिरिडीह जिला के प्रबुद्ध नागरिकगण भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2021 को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसका थीम सभी मतदाता बनें: सशक्त सतर्क सुरक्षित एवं जागरूक है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कोविड-19 मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतदान केंद्र स्तर, प्रखंड स्तर, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर के साथ-साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मतदान केंद्रों हेतु प्रतिनियुक्त बीएलओ पूर्वाहन 9:00 बजे से अपने मतदान केंद्र में उपस्थित रहेंगे। अतः सभी जिले वासियों से अनुरोध है कि वे अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर मतदाता सूची में यह जांच कर ले कि उनका नाम मतदाता सूची में शुद्ध दर्ज है अथवा नहीं। यदि मतदाता सूची में अहर्ता युक्त व्यक्ति का नाम दर्ज नहीं है तो वे प्रपत्र 6 में रंगीन फोटो एवं आवश्यक कागजात के साथ नाम दर्ज कराने हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार मतदाता सूची से प्रविष्टियों के विलोपन हेतु प्रपत्र साथ में मतदाता सूची में विद्यमान नाम के प्रविष्टि की विशिष्टियों में सुधार हेतु प्रपत्र 8 में तथा एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में नाम स्थानांतरण हेतु प्रपत्र 8 क में आवेदन कर सकते हैं। साथ ही निर्वाचन से संबंधित किसी प्रकार की सूचना टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page