दिव्यांगजन कल्याण संघ गिरिडीह ने क्रिस्टल हिल बनखनजो बोडो में मनाया दिव्यांग मिलन समारोह सह-वनभोज कार्यक्रम


आज दिव्यांगजन कल्याण संघ जिला गिरिडीह की ओर से दिव्यांग मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन क्रिस्टल हील बनखणजो हवाई अड्डा के पास किया गया जिसमें सैकड़ों दिव्यांगों ने भाग लिया अनेकों समाजसेवी ने साथ दिया और सभी मिलकर इस कार्यक्रम का मनोरंजन किया और नए वर्ष में एक नया आगाज के साथ जोश खरोश के साथ ही इस कार्यक्रम को मनाया दिव्यांग जन कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने कहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें समाज घर परिवार प्रशासन की ओर से सम्मान दिलाना क्योंकि आज के समय में यदि कोई परिवार के सदस्य बाहर घूमने या मनोरंजन के लिए जाते हैं तो दिव्यांग भाई-बहनों से कहा जाता है कि आप बाहर ना जाएं आप घर पर रहे आपको आने जाने में काफी कठिनाई होती है परंतु आज उन सब को मात देकर अनेकों दिव्यांग ने क्रिस्टल हिल का फतह किया और यह साबित कर दिया पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होता है निश्चित तौर पर आप सभी से मेरा आग्रह होगा कि आप सब सम्मान दें आप सभी हौसला 

को बुलंद करें निश्चित तौर पर दिव्यांग भी सकलांग से अधिक वर्क कर सकते हैं साथ ही आज इस कार्यक्रम में एक रणनीति तय की गई कि आज से दो-तीन दिन पहले माननीय राजनिसक्ता आयुक्त झारखंड सरकार एवं कल ही माननीय विधायक सुधीर कुमार सोनू सर जी से शिष्टाचार मुलाकात कर विभिन्न मांगों से अवगत कराया गया है यदि इस पर अभिलंब कार्यवाही नहीं होती है तो संघ 3 फरवरी 2021 को उग्र आंदोलन करने का निर्णय लेगी जिसकी जिम्मेदारी झारखंड सरकार जिला प्रशासन की होगी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी,जिला सचिव  आकाश सिंह संचालक पप्पू कुमार दास मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष तैयब रसूल पूर्व जिला सचिव जसवंत वर्मा परास्ट्रीये विकलांग पार्टी के प्रदेश महासचिव अजरुदीन अंसारी जिला महासचिव आबिद अंसारी प्रबल भारत पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार एवं बेंगाबाद के एक समाजसेवी एवं जमुआ प्रखंड अध्यक्ष उस्मान अंसारी प्रखंड कोषाध्यक्ष कालेश्वर साव पिर्टांड़ प्रखंड सचिव रविकांत गोस्वामी कोषाअध्यक्ष विनोद दास राजधनवार से राजधनवार के प्रतिनिधि सुमन कुमार गिरिडीह से उत्तम कुमार मुंशी कुमार ललिता राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के महिला प्रभारी नीतू कुमारी प्रबल भारत पार्टी के महिला प्रभारी सोनी देव रास्ट्रीये विकलांग पार्टी के नगर सचिव कमरान अंसारी नौशाद आलम, उत्तम कुमार इत्यादि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए दिव्यांगजन कल्याण संघ इन सभी पदाधिकारियों को मीडिया के बंधुओं को समाजसेवी के लोगों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पुनः धन्यवाद और हार्दिक शुभकामनाएं देती है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page