प्रभात मन्त्र दैनिक अखबार का हुआ विस्तार,गिरिडीह में जिला कार्यालय का हुआ उद्धघाटन।


 

प्रभात मन्त्र दैनिक अखबार का हुआ विस्तार,गिरिडीह में जिला कार्यालय का हुआ उद्धघाटन।

मीडिया ही वह आईना है जो लोगों को सच्चाई से अवगत कराता है।:-नरेश वर्मा

गिरिडीह: गिरिडीह के शिवघाट रोड के पांडेय अपार्टमेंट में शुक्रवार को प्रभात मन्त्र का जिला कार्यालय का उद्धघाटन काँग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा,काँग्रेस नेता बासुदेव वर्मा,सरिया प्रमुख रामपति प्रसाद व सरिया कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अभिनंदन प्रसाद सिंह ने फीता काट किया उद्धघाटन। 

मौके पर जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह क्षण एक शानदार अनुभूति का है जब लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ(प्रभात मन्त्र) का पाँव का प्रसार गिरिडीह में हो रहा है। मीडिया ही वह आईना है जो सबों को सच्चाई से अवगत कराता है। सामाजिक समस्या,जनहित मुद्दों को सामने लाता है,भरस्टाचारियों को बंदिशें लगाने का काम करता है और यही वह है जो लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा ने कहा कि यह कदम एक शानदार कदम है।इस कदम से लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ तो मजबूत हौगा ही साथ ही साथ अधिकारी भी संयमित रहेंगे । मौके पर प्रभात मन्त्र के मुख्य संपादक श्री रविंद्र उपाध्यय,डीआरडीए के निर्देशक डॉ. अलोक कुमार, जीप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान जी, राज़नामा के ब्यूरो चीफ श्री रविंद्र पाण्डेय, दैनिक भास्कर  के परमान्द बर्णवाल जी, न्यूज़ 11 के आदित्य पाण्डेय, न्यूज़64 के देवाशीष बादल जी, खबर365 के राज जी ,केशव क्रांतिकारी जी, सुभाष जी आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page