बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने आज अधिकारीयों के साथ बगोदर विधानसभा के प्रमुख धार्मिक स्थल सोनापहाड़ी,हरिहरधाम व राजदह धाम मे सुविधाओं के विस्तार हेतू निरिक्षण किया। गत दिनों बगोदर विधायक विनोद सिंह ने पर्यटन विभाग के सचिव से बात कर इन धार्मिक स्थलों मे सुविधाओं के विस्तार की माँग की थी।पर्यटन सचिव के निर्देश पर आज एनआरपी के अधिकारीयों ने विधायक के साथ निरिक्षण किया।श्री सिंह के साथ एनआरपी के मनोज कुमार,अजित कुमार,नागेन्द्र किस्कु के अलावे जीप सदस्य गजेंद्र महतो,माले सरिया प्रखंड सचिव भोला मंडल,इनौस के राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल,इनौस जिला उपाध्यक्ष सोनु पांडेय,पूरन कुमार महतो,विजय सिंह,जिम्मी चौरसिया,अभय साहू,अमन पांडेय, धीरेन्द्र कुमार,सुजित चौरसिया,दुर्गा राणा,संजय गुप्ता,सतीश चौरसिया,पप्पु चौरसिया आदि थे।