बरनवाल सेवा समिति गिरिडीह के तत्वाधान में जिला स्तरीय बैठक बरनवाल सेवा सदन में हुआ।समिति अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल ने बरनवाल जाति के आदि पुरुष महाराजा अहिबरण जी के समक्ष दीप जलाकर माल्यार्पण किया।
सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए बरनवाल बंधुओं का परिचय करवाया। विभिन्न प्रखंडों में चल रहे सामाजिक गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया।
मौके पर मोहन बरनवाल ने कहा कि संगठन को पंचायत से लेकर जिला स्तर तक बेहतर रूप से कैसे हो इसके प्रति हम सबों को जागरूक होना होगा
अरविंद कुमार बरनवाल ने कहा कि समाज को जगाने की जरूरत है आवश्यकता है साथ मिलकर चलने की।
शिवराम निशान्त प्रदेश संयोजक युवक संघ ने कहा कि प्रदेश स्तर से लेकर अखिल भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा तक के चुनाव में अपनी भागीदारी करने के लिए हमें सशक्त बनना होगा। प्रदेश के सदस्य महासभा के चुनाव में भागीदार होंगे।अपने समाज में व्याप्त त्रुटियों को दूर करने का हमें प्रयास करना चाहिए।कोरोना काल में समाज के द्वारा किए गए कार्य काफी प्रशंसनीय है।
अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल ने कहा कि बरनवाल जाति को ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए झारखंड प्रदेश से अनुमोदन कराकर केंद्र सरकार को भेज दी गई है।अन्य प्रदेश के बरनवाल बंधु भी केंद्र को भेजने के लिए प्रयासरत हैं। इस सामाजिक दौर में सामाजिक व्यक्तित्व को निखारने की आवश्यकता है। आज हमारे समाज के युवा हर क्षेत्र में चाहे सामाजिक, शिक्षा या व्यवसाय का हो आगे बढ़ रहे हैं। किंतु राजनीति क्षेत्र में आज भी हम पिछड़े हुए हैं।आने वाले झारखंड पंचायत चुनाव में हमारी भागीदारी सुनिश्चित हो ऐसा हम सबों को प्रयास करना है।आज जिला स्तर की कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल ,सचिव अंबिका प्रसाद बरनवाल, कोषाध्यक्ष सुबोध कु बरनवाल, प्रचार-प्रसार अरविंद बरनवाल, संरक्षक श्री शिवराम निशान्त, राजेंद्र लाल बरनवाल एवम् इंद्रजीत लाल को बनाया गया। इसके साथ ही 11 सदस्यों का विभिन्न प्रखंडो से नाम का भी मनोनयन किया गया।आगामी जिला स्तरीय बैठक तिसरी में होगी।
बैठक को सफल बनाने में विकास कुमार,केदार बरनवाल, मुरली बरनवाल, चंदन बरनवाल, महेश मोदी, यशवन्त कुमार, विक्रम बरनवाल, मोहन बरनवाल, बिरेन्द्र बरनवाल , प्रवीण बरनवाल, संजय कुमार बरनवाल, विवेक कुमार बरनवाल, अवधेश कुमार बरनवाल, दीप शंकर बरनवाल, एवं काफी संख्या में बंधु उपस्थित हुए।