गिरिडीह से अभिषेक कुमार के साथ चुलबुल पांडे की रिपोर्ट
बैंक ऑफ़ इंडिया पदाधिकारी और कर्मी द्वारा फल और कंबल का वितरण
गिरिडीह शाखा के पदाधिकारी और कर्मी शनिवार को स्न्नेहद्वीप वृद्धाश्राम और मिशनरीज आफ चैरिटी पहुंच कर
तत्पश्चात बैंक के मुख्य प्रबंधक राजीव कुमार के तत्वाधान में आश्रम में रहने वाले वृद्धों के बीच शाॅल और फल का वितरण किया गया बढ़ती ठंड को देखते हुए समाज के अनेकों संस्थानों द्वारा लगातार वृद्धों एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में बैंक के स्टार बाॅडिंग कार्यक्रम के तहत दोनों स्थानों पर बैंक प्रबंधन की और से ठंड को देखते हुए जहां वृद्धों के बीच कंबल कांटे और फल दिया। आश्रम के करीब 50 वृद्धों के बीच कंबल और फल वितरण किया गया। इसके बाद बैंक पदाधिकारी मिशनरीज आॅफ चैरिटी प्रेमदान में रह रहे तपेदिक बीमारी से ग्रसित मरीजों के बीच फल के साथ शाॅल का वितरण किया। प्रेमदान में मौजूद तपेदिक बीमारी से ग्रसित कई मरीजों के बीच बैंक आॅफ इंडिया प्रबंधन ने शाॅल और फल का वितरण किया। मौके पर वृद्धाश्राम के वृद्धों से प्रबंधक राजीव कुमार ने जरुरत पड़ने पर और भी सहयोग करने का भरोषा दिलाया। प्रबंधक ने कहा कि बैंकिग के साथ समाजिक उत्तर दायित्व को भी बैंक आॅफ इंडिया द्वारा सक्रियता से निभाया जाता है। बैंक आॅफ इंडिया की और से हुए कार्यक्रम में बैंक के सहयोगी अभिजीत कुमार, धरणीधर चाौधरी के अलावे अधिवक्ता दिलीप झा भी मौजूद थे।