भाजपा द्वारा गिरिडीह प्रखंड मुख्यालय में एकदिवसीय धरने का आयोजन-
आज दिनांक 7/1/21को गिरिडीह प्रखंड मुख्यालय में झारखंड राज्य में बलात्कार के मामलों की भयावह स्थिति एवं गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ एकदिवसीय धरने का कार्यक्रम क्षप्रखंड अध्यक्ष श्री हरमिंदर सिंह बग्गा की अध्यक्षता में किया गया, और धरने के बाद गिरिडीह प्रखंडBDO को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें निम्नलिखित मुद्दे थे-गिरिडीह सहित पूरे प्रदेश में दिन-प्रतिदिन हो रहे बलात्कार जैसे जघन्य घटना पर त्वरित नियंत्रण लगे, कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगाई जाए, विगत एक माह में गिरिडीह में हुए मुस्कान हत्याकांड और रंजीत साहू हत्याकांड पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इसका उद्भेदन करें और दोषियों को फांसी की सजा सुनिश्चित कराई जाए,गिरिडीह सहित पूरे प्रदेश में हो रहा है खनिज संपदा की लूट पर अभिलंब नियंत्रण लगाई जाए आदि मुद्दों पर विज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ,गिरिडीह प्रभारी दिलीप बर्मा, प्रदेश मंत्री सोनू एजाज अहमद, अनूप सिंह ,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत राय, मनोहर यादव, अनिल वर्मा, प्रदीप राय, रूपेश कुमार, विनोद कुमार मंडल, रामेश्वर सिंह, सूरज कुमार साव , गौतम कुमार तिवारी, विनय कुमार, रंजीत कुमार सिंह, सूरज कुमार साव, पियूष सिन्हा,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष छोटू खान ,इरफान अंसारी आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट :-अभिषेक कुमार