झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता मा.बाबूलाल मरांडी के जन्मदिवस पर जिला कमिटी द्वारा गिरिडीह सदर अस्पताल और वृद्धा आश्रम में फल वितरण किया, व सेवा सप्ताह मनायेगी भाजपा
गिरीडीह के मोहलीचुआं में राम बाबू आवास पर उनके द्वारा भाजपा विधायक दल के नेता बाबुलाल मरांडी की 63वां जन्मदिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश कुमार साव उपस्तिथ हुए मौके पर भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता राम बाबू के आवास पर केक काटकर बाबुलाल मरांडी की जन्मदिवस मनाई गई।11 जनवरी को झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री, झारखंड के विकास पुरुष और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के जन्मदिन के पावन मौके पर भारतीय जनता पार्टी, जिला इकाई गिरिडीह सदर अस्पताल एवं गिरिडीह के वृद्धा आश्रम में फलों का वितरण किया गया। साथ ही, दिनांक 12.01.2021 को जरूरतमंदों और गरीबों के बीच कम्बल का वितरण भी करेगी और एक सप्ताह तक गिरिडीह जिले भर में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों और गरीबों के लिए आवश्यकतानुसार सेवा भी उपलब्ध करायेगी।
कार्यक्रम में जिला कमिटी के सभी ज्येष्ठ ,श्रेष्ठ नेताओं, जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों आदि उपस्थित हुए। सदर अस्पताल प्रांगण में सभी एकत्रित होकर जिला कमिटी को सहयोग किया तथा एक सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रम सेवा सप्ताह में अपेक्षाकृत अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया।मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे,कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, जीप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, नवीन सिन्हा,राम बाबू साव, हरमिंदर सिंह बग्गा,विभाकर पाण्डेय,सुरेश साव आदि उपस्थित हुए।