भारतीय जनता पार्टी पूर्वी भाग मंडल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पंचायत भवन गादी श्री रामपुर में हुआ । कुल 9 विषयों पर बिंदुवार से चर्चा होना था आज पहले दिन पांच विषयों पर चर्चा की गई और प्रशिक्षण पर बारी बारी से वक्ताओं ने जानकारी दिया ।
इसे प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया जबकि संचालन पूर्व महामंत्री सीताराम वर्मा ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री निर्भय कुमार शाहावादी पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कमेटी सदस्य विनय शर्मा, प्रदेश कमेटी सदस्य सुरेश साव, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रदेश प्रवक्ता विनय सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह जिला मंत्री निर्भय सिंह भाजपा नेता अनूप सिन्हा, जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश जायसवाल मुखिया प्रतिनिधि मणिलाल साहू दीपक पंडित, डॉ वीरेंद्र वर्मा ,गोकुल राम, चेताली पाठक, सावित्री देवी, प्रदीप राय, मनोहर तिवारी प्रेम चंद्र दास, रामेश्वर यादव, किशोर साव, अरुण साव, परशुराम सिंह सहित काफी संख्या में लोग थे ।