भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट से बाहर
आखरी टेस्ट मैच 15 जनवरी के ब्रिसबेन में खेला जाना है. अंतिम मैच के पहले के टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है. रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी के बाद अब तेज गेंजबाद जसप्रीत बुमराह चौथे और अंतिम मैच से बाहर हो गये हैं.
जानकारी के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है, जिसके कारण वह चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे.
गौर हो कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए तीन मैचों में से तीसरा ड्रा जबकि पहले दो मैच क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और भारत ने जीते हैं। ऐसे में दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं और अगला मैच निर्णायक साबित होगा।