मायुम’ के 37 वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजन तथा सदर अस्पताल में बिस्किट तथा फलों का वितरण।
37 वें स्थापना दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा युवा भवन में झंडोतोलन से कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। जो कि शाखा अध्यक्ष रोहित जालान द्वारा झंडोत्तोलन संपन्न हुआ। उसके उपरांत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश मोदी ने अपने भाषण में कहा यह मंच का 37वा़ स्थापना दिवस जो कि हमारे युवा मंच के लिए बहुत ही गौरव तथा सम्मानजनक है, मंच के सदस्य हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया हैं ।
जिसके उपरांत सदर अस्पताल में सभी सदस्यों द्वारा रख्तदान का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, जिसमे लगभग 10 यूनिट रख्त संग्रह किया गया।
रक्तदान शिविर के बाद सदस्यों द्वारा अस्पताल में ही गरीबों को बिस्कुट और फल का वितरण किया गया।
सभी कार्यक्रम को सफल पूर्वक संपन्न करने में मंच के माननीय अध्यक्ष रोहित जालान, सचिव धीरज जैन, दिनेश खैतान, राकेश मोदी, गोपाल सांथलिया, सतीश केडिया, नीलकमल भरतिया, अभिषेक छापरिया, आशीष जालान, आयुष धांधरिया, सौरव जालान, रवि केडिया, अमित अग्रवाल, राकेश दुधेरीया, गौरव केडिया, अमर अग्रवाल, आलोक जैन आदि सदस्य उपस्थित रह अपना अपना योगदान दिया।