युवा दिवस की तैयारी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाया गया सफाई अभियान


 आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती और युवा दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 09 जनवरी 2021 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह नगर विकास विघार्थी SFD गिरिडीह के प्रमुख रोशन चंद्रवंशी और उनके सहयोगी गिरिडीह कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज , सक्रिय कार्यकर्ता रजत राज और राहुल के नेतृत्व में  आज गिरिडीह जिले के कुल पांच चर्चित प्रतिमाओं में स्वच्छता अभियान चलाया गया जो इस प्रकार है:- 1. जरा संघ चौक, 2. सर जेसी बोस चौक, 3.नेताजी सुभाष चन्द्र बोस चौक, 4. अम्बेडकर चौक, 5. जेपी. चौक इत्यादि जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं नगर SFD प्रमुख रोशन ने बताया कि स्वच्छता का कार्य समाज में स्वस्थ रहने का संदेश देता साथ ही साथ हमें हानिकारक बिमारियों से बचाये रखता है, विघार्थी परिषद ने अपने स्थापना काल से ही स्वच्छता अभियान चलाने का समाज से आग्रह क्योंकि जब तक हमारा समाज तन और मन से स्वस्थ नहीं रहेंगे तब तक हम एक स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं कर सकते। इस कार्य के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए विघार्थी परिषद की घटक नगर विकास विघार्थी (एसफडी) हमेशा कार्य करती रहती है, जो कि समाज और देश के लिए अति आवश्यक है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page