जमुआ /शिव कुमार :-प्रखंड के पूर्वी भाग में संचालित संगठन युवा शक्ति फाउंडेशन के सदस्य ने स्वामी विवेकानंद की जयंती गोल्हैया में मनाया !
युक्त कार्यक्रम मैं फाउंडेशन के सभी सदस्य स्वामी विवेकानंद की फोटो पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया !
साथ ही उसके किए गए कार्य को आद किया गया
जयंती के शुभ अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक शिव कुमार ने कहा भारतीय संस्कृती को विश्व मे स्थापित करने वाला प्रेरणास्रोत हमारे पथप्रदर्शक युवाओं के प्रेरणास्रोत,समाज सुधारक,आधुनिक भारत के एक महान चिंतक,प्रखर दार्शनिक युग-पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।
वही सचिव अजीत कुमार वर्मा ने कहा उसकी ओर से किया गया कार्य हम युवाओं को मार्गदर्शन मिलता रहेगा जिसने नारा दिया था उठो जागो लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत ऐसी सोच हम सभी युवाओं को रखनी चाहिए !
आज हर देश में युवाओं की संख्या कई गुना अधिक है और युवा के अंदर वे सारी ताकत होती है जिससे देश, समाज और राजनीतिक को सुधार सकती है !
युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है इन बातों के साथ सभी सदस्य स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई !
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड प्रतिनिधि रविंदर वर्मा , विजय विश्वकर्मा, सदस्य यदुनन्दन कुमार वर्मा, रोहित विश्वकर्मा,चन्दन विश्वकर्मा, शायमलाल विश्वकर्मा, कुन्दन कुमार वर्मा, राहुल विश्वकर्मा ,मनीस राणा, परमानंद कुमार वर्मा ,प्रयाग वर्मा ,रितेश कुमार वर्मा,
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।