राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ बनियाडीह कार्यालय में सम्मान समारोह के तहत सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गई विदाई


 


गिरिडीह से अभिषेक कुमार के साथ चुलबुल पांडेय की रिपोर्ट


राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ बनियाडीह कार्यालय में सम्मान समारोह के तहत सेवानिवृत्त कर्मियों को  दी गई विदाई

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ बनियाडीह कार्यालय, में एक सम्मान समारोह के तहत सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गई। सीसीएल कर्मी सह आरसीएमएस परिवार के सदस्य एस. एंथोनी शंभूनाथ सिंह, केदार राम, मोहम्मद फारूक, सिस्टर एम.एस.एंथोनी सेवानिवृत्त होने पर  पांचों को माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ, शाल भेंट कर और प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर प्रोत्साहित सम्मानित करके सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।एन.पी. सिंह ‘बुल्लू बाबू’ क्षेत्रीय सचिव आरसीएमएस गिरिडीह ने अपने सम्बोधन में कहा कि इन सभी कर्मियों के कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। इन्होंने अपनी जिम्मेवारियों का शत प्रतिशत निर्वाहन किया। में उनके जीवन के स्वस्थ और उज्जवल भविष्य के लिए अनेक अनेक शुभकामनाएं देता हूं, सभी  कर्मी मिल-जुलकर कोयला उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त करें व आगे बढ़ें, कोलकर्मी कोयला उत्पादन करके देश और प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जाते हैं। देश के विकास में कोयलाकर्मी का अहम योगदान रहता है। इस विदाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप दराद, बलराम यादव, मोहम्मद ताजुद्दीन, संतोष कुमार, मदन विश्वकर्मा, अर्जुन मंडल, दिलिप पासवान,अमित कुमार, मोहम्मद हाशिम, सरोजिनी मुरमुर, अनीता शीतल, झुमा देवी, अनिता कुमारी, कलावती सिंह, आदि उपस्थित रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page