रीतलाल वर्मा के आदर्शों पर चलने के संकल्प के साथ श्रद्धांजलि सभा का समापन


 



रीतलाल वर्मा के आदर्शों पर चलने के संकल्प के साथ श्रद्धांजलि सभा का समापन

जमुआ संवाददाता ललन कुमार राय

कभी भाजपा की राजनीतिक पाठशाला रहे भण्डारो में पूर्व सांसद रीतलाल प्रसाद वर्मा के पुण्यतिथि के बहाने एक बार फिर 15 जनवरी को दिग्गजों का जमावड़ा लगा।सबने एक स्वर से रीतलाल प्रसाद एवं डॉ जगदीश प्रसाद कुशवाहा को अपने समय का राजनीतिक शिक्षक व रहनुमा मानते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत पर बल दिया।कार्यक्रम सादगी से संपन्न हुआ।भले ही कोई मंच भाषण के लिए न बना था लेकिन वहां जो भी गए श्रद्धा सुमन  अर्पण के बाद चर्चा में जरूर भाग लिये।कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने इस अवसर पर जिला सन्गठन के कार्यो व कार्यक्रमों के बाबत बात करते हुए कार्यकर्ताओं के बीच सन्गठन के लेकर उपजे असंतोष को पाटने का कार्य किया।जमुआ के विधायक केदार हजरा ने साफ कहा कि पार्टी के समर्पित सिपाही काम करते हैं पद की लिप्सा के चक्कर मे नहीं पड़ते।कहा कि भाजपा विशाल बट बृक्ष है इसमे रोज लोग जुड़ रहे हैं।सदस्यों की संख्या लगातार रफ्तार से बढ़ रही है।

लोग देश को देखते हैं।आज एक एक लोग जागरूक हुए हैं।कहा आज पूरे भारतवर्ष में मोदी जी का जलवा है।कहा कि गिरिडीह जिले में भाजपा को खड़ा करने का कार्य कभी डॉ जगदीश कुशवाहा एवं रीतलाल प्रसाद वर्मा ने किया था ।गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि उनके चाचा स्व रीतलाल प्रसाद वर्मा और उनके पिता डॉ जगदीश प्रसाद कुशवाहा को लोग नेता कम अभिभावक ज्यादा मानते थे।कहा कि वे दोनों आजीवन गरीब गुरबों शोषितों व वंचितों की आवाज़ बनकर कार्य करते रहे।बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने स्व वर्मा के पदचिन्हों पर चलने की जरूरत पर बल दिया। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा,जीप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव,भाजपा के जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ,महामंत्री सुभाष सिन्हा, वरिष्ठ नेता कैलाश प्रसाद साहू,साहेब महतो,परमेश्वर यादव, सांसद प्रतिनिधि गंगाधर वर्मा विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो,दशरथ वर्मा,धनेश्वर वर्मा,विष्णु नारायण वर्मा,रामदेव वर्मा,चुंगलखार की मुखिया रिंकू वर्मा,भाजपा नेता सिराज राम,वकील विश्वकर्मा, अजीत दुबे,विवेकानन्द कुशवाहा,छत्रधारी वर्मा,दिनेश प्रसाद वर्मा,सुरेंद्र कुशवाहा,रामचन्द्र यादव,प्रदीप सिंह,विवेक विकाश,लक्ष्मण यादव,प्रमोद वर्मा,लालू यादव,रामानन्द पांडेय सहित कई लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पण किया। उक्त अवसर पर सैकड़ो अन्य मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page