लोगों की समस्याओं से रूबरू होते हुए गिरिडीह विधायक सुदिव्य कु सोनू


 

गिरिडीह से अभिषेक कुमार के साथ चुलबुल पांडेय की रिपोर्ट

विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता से जुड़े समस्याओं को जानने व समझने का मौका मिलता है:- सुदिव्य कु सोनू

आज दिनांक 10 जनवरी 2021 को सुबह 8 से 10 बजे तक पचम्बा में मा० विधायक गिरिडीह  सुदिव्य कुमार सोनू भैया का विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पचम्बा गिरीडीह का दौरा किया ।जिसमे जनता से जुड़े समस्याओं को जानने व समझने का मौका मिला । साथ मे नगर निगम के JE, संवेदक, PHED के कर्मचारी, संवेदक, JBVNL के SDO भी मौजूद थे । 

               बाईट :-सुदिव्य कु सोनू,गिरिडीह विधायक

क्रम संख्या 3, नर्बदा मोड़ , पचम्बा

1.पानी का टाइमिंग फिक्स नही है । हफ्ते में सिर्फ 3 दिन पानी मिलता है ।–नगर निगम के पेयजलापूर्ति संवेदक और पीएचडी SDO को पानी का टाइमिंग फिक्स करने को कहा । अब से पानी दो टाइम मिलेगा समय 7 बजे से 8 बजे सुबह और शाम की 8 से 9 बजे ।

2. गद्दी मोहल्ला पचम्बा में पानी का पाइप है लेकिन पानी चालू नही है । अंधेरा रहता है ।–मिसिंग लिंक को जोड़ने का निर्देश दिया गया । 3 दिन में पोल पर एल ई डी लाइट लगाने का निर्देश दिया गया ।

3. कान्दू टोला में बिजली का तार जर्जर हो गया है । पोल भी काफी पुराना हो गया है , पानी नही पहुंच पा रहा है –JBVNL के SDO तथा संवेदक को तार और पोल बदलने को कहा गया । इस मामले में विधायक जी खुद बिजली बोर्ड से बात करेंगे ।

4. शमशान घाट के लिए 300 फीट पीसीसी का मांग है ।

5. मेन रोड से राजा हाता तक 500 फीट पीसीसी की मांग है ।

क्रम संख्या 4,  केडिया पट्टी ,पचम्बा 

1.भवानी चौक से पेठियाटांड रोड का निर्माण बहुत ही घटिया तरीके से हुई है ..विधायक जी नगर निगम को आदेश दिया है कि 3 दिन में यह रोड ठीक हो जाना चाहिए वरना इस रोड निर्माण की जांच वो करवाएंगे और संवेदक से रिकवरी भी होगी ।

2. हटिया रोड की अवस्था खराब है । जल्द ही उस पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा ।

3. कुंजड़ा पट्टी के लिए पीसीसी की मांग है ।

4. सब्जी मुहल्ला में जर्जर तार की बदली, पोल की व्यवस्था और नाली निर्माण की मांग है ।

5. हटिया रोड सब्जी वगेरह के लिए टेंडर की प्रक्रिया बन्द है । इसको शुरू करवाने की मांग की गई ।

6. पचम्बा पानी टंकी का मुवायना किया गया । संवेदक को एक नया मोटर पंप लगाने का आदेश दिया गया । नए स्टेबलाइजर की मांग की गई ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page