विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निघि संग्रह अभियान के सफल संचालन के लिए गिरिडीह नगर में 2 घंटे का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न


 विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले दिनांक 05 जनवरी 2020 दिन मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निघि संग्रह अभियान के सफल संचालन के लिए गिरिडीह नगर में 2 घंटे का प्रशिक्षण वर्ग  शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में रखा गया, इस प्रशिक्षण वर्ग में नगर के पालक अघिकारी श्री राम किशोर शरण जी का मार्गदर्शन प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षण पाने हेतु बैठे कार्यकर्त्ताओं को मिला। वहीं वर्ग को संबोधित करते हुए नगर के पालक अघिकारी श्री राम किशोर शरण जी ने बताया कि भारतवर्ष ही नहीं अपितु पूरे विश्व में पहली बार सबसे बड़ा अभियान छिड़ा जाने वाला है हमारे हिन्दू समाज के आदर्श मार्यदा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम जी का भव्य मंदिर बनने जा रहा है जो कि हिन्दू समाज के लिए गौरव की बात है। पूर्व में हिन्दू समाज को तोड़ने के लिए न जाने कितनों ने हमारे कारसेवकों पर अत्याचार किया, हमारे हिन्दू समाज के भावी इतिहास को मिटाने के लिए कई बार साजिश रची लेकिन उनके मंसूबे पर पानी फिर गया, हमारा समाज इतने अत्याचार सहने के बाद भी आज पूरे दुनिया के लिए एक प्रेरणा बना हुआ और आज भारत पुनः विश्वगुरु बनने की कगार पर है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निघि संग्रह अभियान के तहत यह  महाअभियान 15 जनवरी से 28 फरवरी कुल 44 दिनों तक चलेगा जिसमें गिरिडीह जिले के अंतर्गत  कुल 36 वार्ड में हर एक वार्डों में सैकड़ों की संख्या में टोली गठित की गई है जो एक- एक वार्ड में हर एक हिन्दू समाज के घर-घर जाकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निघि संग्रह महाअभियान को सफल करेंगे। मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक बृजनंदन प्रसाद, जिला बौद्धिक प्रमुख नलिन कुमार, बजरंग दल के रितेश पांडेय, विश्व हिन्दू परिषद के प्रदिप भगत, अखिल भारतीय विघार्थी परिषद के अंकित राज, उज्जवल तिवारी, शशिकांत, रजत, विघा भारती के राजेंद्र लाल बरनवाल आदि उपस्थित थें।

रिपोर्ट:अंकित राज


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page